Showing posts with label Numerology. Show all posts
Showing posts with label Numerology. Show all posts

Monday, May 4, 2009

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष नक्षत्रों के अध्ययन का शास्त्र है। प्राचीन काल से ही भारत में नक्षत्रों एवं ग्रहों की गतियों एवं स्‍थितियों का अध्‍ययन समय की सही गणना करने के उददेश्‍य से किया जाता था। धार्मिक अनुष्‍ठानों जैसे यज्ञ इत्‍यादि के लिए सही समय का होना अत्‍यधिक आवश्‍यक समझा जाता था। 

इस उददेश्‍य की प्राप्‍ति के लिए तात्‍कालीन चिंतकों ने इस विधा में उल्‍लेखनीय महारत हासिल की जो कि उस समय अन्‍यत्र देखने में नही मिलता था। परंतु बाद में इस का उपयोग काल्‍पनिक रूप से भविष्‍यवाणियां करने के लिए होने लगा जो कि पूर्णतया अंधविश्वास पर आधारित थीं और जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं था । 

अंतत यह विषय दो भागों में बंट गया -- एक ज्‍योतिष विज्ञान अथवा एस्ट्रानमी, दूसरा फलतज्योतिष अथवा एस्ट्रालजी। ऐस्‍ट्रोनोमी अथवा ज्‍योतिष विज्ञान अब भी विज्ञान (गणित)की शाखा के रूप में स्‍थापित है और इसके द्वारा गणितीय आघार पर ग्रहों और सौर मंडल में घटने वाली घटनाओं का आकलन किया जाता है जो कि अब कम्‍पयूटरों की मदद से अधिक शुध्‍दता के साथ किया जाता है। 

फलि‍त ज्‍योति‍ष आज भी व्‍यापक रुप से भवि‍ष्‍यवाणी करने के लि‍ए प्रचलि‍त है। फ़लित ज्योतिष के द्वारा भूत काल में घटने वाली घटनायें,वर्तमान मे चल रही घटनायें,और भविष्य में जो घटनायें घटेंगी,उनका देश,काल,और परिस्थिति के अनुसार कठन किया जाता है। 

जो लोग देश,काल,परिस्थति को समझते हैं,और उसका समायोजन करने के बाद कथन करने में पूर्ण हैं,वे ही ज्योतिषी कहे जाते हैं,केवल कुछ सिद्धान्तों के आधार पर हर किसी के प्रति कथन करना और निजी स्वार्थ के लिये जिसके प्रति कथन किया जाता है,उसे अच्छा बुरा जो भी उसके जीवन के लिये है न कथित करके केवल उसके लिये बुरी बातों का कथन कर डरा कर धन ऐंठने का उपक्रम रचने वाले लोगों ने इसे झूठा साबित करने की कोई कसर बाकी नहीं छोडी है....

Astrologer Kamal Nandlal Balchandani 
M/S ASTROLOTUS
Web Portal: http://www.AstroLotus.com 
Web Site: http://www.LotusVedicAstrology.com  
Astro Vaastu Solutions Online Consultancy Services 
Sunder Kamal Villa, O/S Kirti Nagar, Check Post,
Leela Agro & Poultry, Foy Sagar Road
Ajmer( 305001), Rajasthan, India.
E-Mail: astro_lotus@yahoo.co.in  
E-Mail: astro.lotus@hotmail.com
E-Mail: astro.lotus@rediffmail.com  
Call: (0091) 9352781578, 9929096678